scorecardresearch
 
Advertisement

700 किमी दूर म‍िला JNU से चोरी हुआ ट्रैक्टर, चोर न‍िकला एक 'बच्चा'

700 किमी दूर म‍िला JNU से चोरी हुआ ट्रैक्टर, चोर न‍िकला एक 'बच्चा'

एक नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर (Tractor) से ऐसी दीवानगी लगी की उसने ना केवल इसे चुराया, बल्कि लगातार 52 घंटे चलाकर 700 किलोमीटर का रास्ता भी तय किया. जून के महीने में एडमिन ब्लॉक के पास से एक टैक्टर चोरी हुआ था. जिसकी चोरी की FIR वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस कार्रवाई में लग गई. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये Tractor Thief एक Juvenile था. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement