scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी पुलिस के निगाह में मोस्ट वांटेड शाइस्ता बना रही है अपना गैंग?

यूपी पुलिस के निगाह में मोस्ट वांटेड शाइस्ता बना रही है अपना गैंग?

अतीक के मारे जाने के 23 दिन बाद भी पुलिस के हाथ शाइस्ता तक नहीं पहुंचे. यूपी की पुलिस ने अतीक अहमद की बीवी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन तक पहुँचने के लिए क्या क्या जतन नहीं किए. और उत्तर प्रदेश पुलिस की आंखों में ये बुर्कानशीं लगातार धूल झोंकती रही. अब पुलिस की तरफ से शाइस्ता के नाम के आगे माफिया जुड़ चुका है.

Even after 23 days of Atiq's death, Shaista is far away from the reach of UP Police. Prize money was increased, raids were made, reiki was done near her house. Now the mafia has been added to Shaista's name.

Advertisement
Advertisement