scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या, पेड़ काटने वाली आरी से किए टुकड़े

मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या, पेड़ काटने वाली आरी से किए टुकड़े

मुंबई में एक शख्स ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. आरोप है कि उसके पेड़ काटने वाली आरी से महिला के शव के कई टुकड़े किए. दुर्गंध न उठे, इसके लिए वह टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालता था. इस दिल दहला देने वाली घटना ने दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड की याद ताजा कर दी है.

The accused in the Mira Road murder case kept the chopped body parts of his live-in-partner in buckets which were found by the police during the search operation. Police also found multiple air fresheners in the flat.

Advertisement
Advertisement