scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana में महंत की हत्या का हुआ खुलासा, मर्डर वेपन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Haryana में महंत की हत्या का हुआ खुलासा, मर्डर वेपन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल में 18 अगस्त को हुई महंत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया त्रिशूल भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महंत पर आरोपी शख्स के पांच हजार रुपये बकाया थे जिसे लेकर दोनों को बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपी ने त्रिशूल से हमला कर महंत की हत्या कर दी. कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उत्तर प्रदेश के महोबा के एक होटल के कमरे से शव मिलने से हड़कंप मच गया. देखें वारदात सुपरफास्ट.

The police have revealed the murder mystery of Mahant in Palwal, Haryana. The police arrested the accused and also recovered the trident used for the murder. The court has sent the accused on police remand for three days. According to the police, the matter was for money which led to a fight and the murder. Watch crime news.

Advertisement
Advertisement