scorecardresearch
 
Advertisement

रिया ने नहीं कबूली ड्रग्स लेने की बात, देखें रिमांड कॉपी में क्या-क्या लिखा

रिया ने नहीं कबूली ड्रग्स लेने की बात, देखें रिमांड कॉपी में क्या-क्या लिखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. इसमें रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की है. हालांकि पहले ये खबर थी कि रिया ने ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली है. लेकिन ड्रग्स के लेन देन से रिया जुड़ी हुई पाई गई हैं.

The NCB remand report has no mention of Rhea Chakraborty consuming drugs. In the remand copy accessed by AajTak, Rhea has not confessed to consuming drugs. The NCB is seeking a judicial custody for Rhea Chakraborty. They, however, will oppose Rhea's bail. The actress will be produced before the court via a video conference shortly.

Advertisement
Advertisement