scorecardresearch
 
Advertisement

NCB दफ्तर में साफ कराया गया महिला लॉकअप!

NCB दफ्तर में साफ कराया गया महिला लॉकअप!

एनसीबी की टीम ने आज सुबह रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए उन्हें समन सौंपा. रिया को अब एनसीबी के सामने पेश होना है जहां उनसे ड्रग मामले में पूछताछ की जाएगी. एनसीबी ने सुबह 10.30 बजे रिया को पेश होने को कहा था. इसी बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो सकती है? सूत्रों के हवाले से खबर है कि NCB दफ्तर में महिला लॉकअप की साफ सफाई कराई जा चुकी है. देखें वीडियो.

The Narcotics Control Bureau is all set to grill Rhea Chakraborty in the drug conspiracy case which was exposed from her and her brother's mobile Whatsapp chats. Earlier Rhea was officially summoned by the NCB in the case and officials of the bureau reached her residence on Sunday morning. As per sources, the NCB is likely to arrest Rhea in this case. The women lockup in the NCB office has been cleaned and prepared. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement