scorecardresearch
 
Advertisement

कुत्तों को खाना खिलाने पर लोहे की रॉड से पिटाई: क्या Stray Dogs को Feed करना Crime?

कुत्तों को खाना खिलाने पर लोहे की रॉड से पिटाई: क्या Stray Dogs को Feed करना Crime?

एक Software Engineer को लोहे की रॉड और आयरन स्टिक से सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वो Stray Dogs को Feed कर रहा था. घटना नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी की है. जहां 18 जून की रात को सॉफ्टेवयर इंजीनियर आशीष तंवर के साथ पिता-बेटे ने मारपीट की. जानकारी के मुताबिक, आशीष सोसायटी के बाहर आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे थे, तभी रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे ने उन्हें खाना खिलाने से रोका. इस मामले को लेकर उनके बीच थोड़ी नोंकझोंक भी हुई. हालांकि, इसका खामियाजा इंजीनियर को ही भुगतना पड़ा. रात को पिता और बेटे ने हाथ में लोहे की रॉड और आयरन स्टिक लेकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. पिछले सालों में Delhi में भी कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं जहां Stray Dogs को Feed करने वालों को गालियां दी गईं और पीटा गया. लेकिन क्या ये कोई Crime है?

Advertisement
Advertisement