दस राज्यों का मोस्ट वॉन्टेड और पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर मरने के बाद भी पंजाब पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है. पुलिस के दो-दो जवानों की हत्या करने वाले जयपाल सिंह भुल्लर को पकड़ने के लिए बाकायदा पंजाब पुलिस ने एक अभियान चलाया था. इसके बाद कोलकाता एसटीएफ ने जयपाल और उसके एक साथी गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया. मगर उसकी मौत के बाद भी उसके मारे जाने का मामला गर्माया हुआ है. इस वीडियो में देखें कैसे पूरा हुआ पंजाब पुलिस का सबसे खास ऑपरेशन जैक?
On June 9, Jaipal Bhullar and his aide Jassi Kharar were gunned down in Kolkata's New Town area in a fierce encounter with the police. The joint operation was carried out by the Punjab Police and the local STF. In this video, watch what is Operation Jack.