पाकिस्तान में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. जिसमें कई लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर थी. हालांकि अब पाकिस्तान आर्मी का दावा है कि उन्होंने ऑपरेशन कर सभी बंधकों को छुड़ा लिया है. इसके साथ ही BLA के लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. दूसरी तरफ बीएलए ने पाक आर्मी के दावे को गलत बताया है. वहीं, बलूचिस्तान की पहाड़ी पर 100 से ज्यादा लाशें होने की बात कही जा रही है.