प्रयागराज के कटरा इलाके में 19 मार्च की रात हुई बमबाजी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. आरोपियों ने शराब पीकर अशोक साहू जनरल स्टोर पर तीन बम फेंके थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 देशी बम भी बरामद किए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम कहाँ से आए और इनकी सप्लाई कौन कर रहा था.