प्रयागराज हत्याकांड में जिन सात लोगों ने साथ निभाया और साजिश को सिरे चढ़ाया उनमें अतीक का भाई, अतीक की बीवी और अतीक का बेटा सबसे खास हैं, क्योंकि इन लोगों ने साजिश को इस तरह अंजाम दिया कि पुलिस बुरी तरह उलझ गई. लेकिन अब साज़िश के तार एक एक करके खुल चुके हैं.
Among the seven people who carried out the Prayagraj murder and brought the conspiracy to an end are still far away from the grasp of the police. But now the strings of the conspiracy have been exposed.