राजस्थान के ब्यावर जिले में पांच नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के विरोध में राजस्थान के मसूदा शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे. प्रदर्शनकारी लगातार सीबीआई जांच और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. बिजयनगर थाना इलाका पुलिस ने इस मामले में अब तक एक पूर्व पार्षद समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.