राजस्थान के भरतपुर में पैरोल के दौरान फरार बदमाश ने ढाबे के मालिक पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश पैरोल पर जेल से बाहर निकला था और इसके बाद फरार हो गया था. इस दौरान उसने एक ढाबे के मालिक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी ना मिलने पर उसने ढाबे के मालिक पर हमला कर दिया. हमले की वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपी बदमाश की तलाश कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A criminal in Rajasthan's Bharatpur, who absconded after getting out on parole, attacked a Dhaba owner. He also extorted around 30 lakh from the Dhaba owner. The incident has been caught on the camera. Watch the video for more information.