scorecardresearch
 
Advertisement

'रवि पेशंट', एक गैंगस्टर जो बना Patna Police के लिए सिरदर्द! करोड़ों की लूट से जुड़ा नाम

'रवि पेशंट', एक गैंगस्टर जो बना Patna Police के लिए सिरदर्द! करोड़ों की लूट से जुड़ा नाम

कोई एक से ज़्यादा नाम रख ले, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं. लेकिन कोई हर छह महीने में नए चेहरे के साथ दुनिया के सामने हाज़िर हो जाए, तो हैरान होना लाज़िमी है. नाम है रवि कुमार गुप्ता लेकिन अब इसी रवि कुमार गुप्ता की हालत ऐसी हो चुकी है कि खुद उसके साथ उसके गैंग में रह कर वारदात को अंजाम देने वाले गुनहगार तक उसे नहीं पहचान पा रहे हैं, पुलिस उसे क्या पहचानेगी? क़ानून के लिए छलावा बने रवि का ताल्लुक बिहार की राजधानी पटना और नजदीकी शहर जहानाबाद से है, लेकिन बिहार के अलावा वो झारखंड, बंगाल, ओड़िशा जैसे राज्यों में भी लगातार पुलिस और क़ानून को चुनौती देता रहा है, जुर्म की वारदातों को अंजाम दे रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Gangster Ravi Kumar Gupta became an illusionist for the law. Every 6 months he appeared with a new identity. Even his own people do not remember him now. He is related to Patna but he has been continuously challenging the police and law in states like Jharkhand, Bengal, Odisha. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement