शिवसैनिकों पर नेवी के पूर्व अफसर से मारपीट के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है. मुंबई के समता नगर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से उनकी आंख में जबरदस्त चोट लगी है. इस बीच कथित तौर पर रिटायर अफसर के साथ शिवसैनिकों की मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
A group of Shiv Sena workers assaulted a retired Navy official. In a shocking incident, workers of the Shiv Sena attacked a retired Navy official. Now a video of this incident surfaced on social media. Watch this video for more information.