scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस: हीरोइन रिया का 'हैरोइन' कनेक्शन! जानें क्यों उठे सवाल

सुशांत केस: हीरोइन रिया का 'हैरोइन' कनेक्शन! जानें क्यों उठे सवाल

सुशांत सिंह सुसाइड केस की सीबीआई जांच के पांचवें दिन कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के कई नजदीकी लोग ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले की जांच करेगा. यह भी बात सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती न केवल खुद ड्रग्स इस्तेमाल करती थीं, बल्कि वह इसके बिजनेस से भी जुड़ी हुई थीं. उधर, खुद को सुशांत का नजदीकी दोस्त बताने वाले संदीप सिंह पर भी शिकंजा कसने लगा है. सीबीआई उनसे भी पूछताछ कर सकती है. सुशांत की मौत में क्या है ड्रग्स कनेक्शन, जानने के लिए देखें यह वीडियो

In Sushant Singh Rajput death case, now the Narcotics Control Bureau will investigate the drug angle. Sources claim many people who were in contact with Sushant were using drugs. Actress Rhea Chakroborty allegedly had contacts with drugs racket. Director of Narcotics Control Bureau Rakesh Asthana confirmed that agency is looking into this matter. Watch report.

Advertisement
Advertisement