scorecardresearch
 
Advertisement

रिया की बेल की अर्जी खार‍िज, 21 स‍ितंबर तक न्याय‍िक हिरासत में भेजा

रिया की बेल की अर्जी खार‍िज, 21 स‍ितंबर तक न्याय‍िक हिरासत में भेजा

सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रिया को मेड‍िकल जांच के लिए सायन अस्पताल ले जाया गया. मेड‍िकल जांच के बाद वीड‍ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जर‍िए कोर्ट में रिया की पेशी हुई. जहां कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्याय‍िक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

A Mumbai court has sent actress Rhea Chakraborty to 14-day judicial custody after she was arrested by the Narcotics Control Bureau for her role in drug procurement for deceased actor Sushant Singh Rajput. Also court rejected her bail plea.

Advertisement
Advertisement