scorecardresearch
 
Advertisement

रिया से चैटिंग, किसे 'नशे की किक' देने की सलाह दे रही थीं जया साहा?

रिया से चैटिंग, किसे 'नशे की किक' देने की सलाह दे रही थीं जया साहा?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब नशे और ड्रग्स का एंगल आ चुका है. इस मामले की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैटिंगथ् से खुलासा हुआ है कि वह न केवल ड्रग्स लेती थीं, बल्कि इस बारे में दूसरों से बातें भी करती थीं. ऐसे ही एक चैट में वह जया साहा से ड्रग्स लेने के तरीके के बारे में चर्चा करती हैं. बता दें कि ईडी ने रिया के कुछ डिलीट वॉट्सऐप चैट हासिल किए हैं, जिनसे एक्ट्रेस के ड्रग्स रैकेट से रिश्तों की बात भी सामने आई है. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो

Jaya Saha has been summoned by the Enforcement Directorate, in connection with her chat with Rhea Chakraborty hinting at a drug angle in Sushant Singh Rajput death case. In the Whatsapp conversation, Rhea and Jaya Saha were talking about the usage of a particular drug. In another chat, Rhea's contact Miranda Sushi wrote to her about 'the stuff.' Watch the video.

Advertisement
Advertisement