सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं. सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है, उनके माता पिता से भी सीबीआई ने पूछताछ की. केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया. रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों को लेकर आज तक ने उनके वकील सतीश शिंदे से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 8 जून को रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच दवा को लेकर झगड़ा हुआ. सुशांत बहन की बताई गई दवाइयां ले रहे थे इस पर रिया चक्रवर्ती ने टोका था. देखिए इंटरव्यू, अंजना ओम कश्यप के साथ.
Sushant Singh Rajput's family lawyer Vikas Singh on Wednesday hold a press conference. He said, Sushant's three sisters and his father are pained by a negative, false campaign against the family. Immediately, Rhea Chakraborty's lawyer Satish Maneshinde countered Sushant's family lawyer Vikas Singh.