scorecardresearch
 
Advertisement

‘बाइकुला जेल में शिफ्ट होगी रिया’, देखें क्या बोले NCB अधिकारी

‘बाइकुला जेल में शिफ्ट होगी रिया’, देखें क्या बोले NCB अधिकारी

सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रिया को मेड‍िकल जांच के लिए सायन अस्पताल ले जाया गया. मेड‍िकल जांच के बाद वीड‍ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जर‍िए कोर्ट में रिया की पेशी हुई. जहां कोर्ट ने रिया को 14 दिनों की न्याय‍िक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया और बेल की अर्जी खारिज की. लेकिन जेल मैन्युअल के मुताबिक कैदी रात में जेल में शिफ्ट नहीं हो सकते इसलिए आज रात रिया NCB के लॉकअप में ही गुजारेंगी और कल सुबह जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

A court in Mumbai has sent actress Rhea Chakraborty sent to 14-days judicial custody till September 22 in connection with a drugs procurement case. After spending the night in the NCB office, Rhea Chakraborty will be moved to the Byculla Jail at 10 am tomorrow.

Advertisement
Advertisement