scorecardresearch
 
Advertisement

रिंकू शर्मा हत्याकांड: Delhi Police के जॉइंट CP मौके पर पहुंचे, कहा - अफवाह ना फैलाएं

रिंकू शर्मा हत्याकांड: Delhi Police के जॉइंट CP मौके पर पहुंचे, कहा - अफवाह ना फैलाएं

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई सनसनीखेज घटना अब बहुत बड़ा रूप ले चुकी है. मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के 25 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के जॉइंट सीपी ओपी मिश्रा मौके पर पहुंचे, कहा कि ये बहुत ही संवेदशील मामला है, इसमें किसी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं.

The incident that took place in the Mangolpuri area of Delhi has now become the talk of the town. A 25-year-old youth named Rinku Sharma was brutally murdered after being stabbed with knives. So far five people have been arrested in the case. Joint CP OP Mishra of Delhi Police reached the spot, said that this is a very sensitive matter, do not spread any kind of rumors about it.

Advertisement
Advertisement