रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच अब भी जारी है. एक तरफ मृतक का परिवार इसे धार्मिक रंजिश में हुई हत्या का मामला बता रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस धार्मिक एंगल को नकार कर आपसी रंजिश मान रही है. आज पुलिस की फॉरेंसिक टीम दोपहर 2 बजे मौके पर पहुंचकर तफ्तीश करेगी.
The Crime Branch of Delhi Police is now investigating the Rinku Sharma murder case. So far 5 accused have been arrested in the case. Today, the police forensic team will reach the spot at 2 pm and do the investigation.