दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार की रात हुआ एक झगड़ा रिंकू शर्मा नाम के एक नौजवान के कत्ल की वजह बन गया. हमलावरों ने पहले रिंकू के घर पर धावा बोला और फिर घरवालों के सामने ही उसे बाहर निकाल कर इतने चाकू मारे कि उसकी जान ही चली गई. कातिलों की बर्बरता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कत्ल के दौरान हमलावरों ने अपना चाकू रिंकू की पीठ पर ही छोड़ दिया. देखें रिंकू शर्मा मर्डर केस की पूरी इनसाइड स्टोरी.
A quarrel in Mangolpuri, Delhi led to a murder of a young man named Rinku Sharma. The culprits first attacked Rinku inside his house and then threw him out and stabbed him to death. The attackers left their knife on Rinku's back. Watch the full inside story of the Rinku Sharma murder case.