पिछले साल दिसंबर में ऋषि त्रिवेदी नाम के एक लड़के ने पत्नी उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड कर लिया था. खास बात ये है कि उस मामले में भी आरोपी लड़की शिखा अवस्थी यूपी की है और ऋषि की मौत के दो माह बाद उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ था. ऋषि के परिवार को आज भी औरेया की अदालत से तारीख पर तारीख मिल रही है. आज भी शिखा उन्हें प्रताड़ित करने में लगी है. हमने खास बात की ऋषि के छोटे भाई ओमजी त्रिवेदी से.