scorecardresearch
 
Advertisement

Rohini: गोलियों की तड़तड़ाहट, मोर्चा लेते सुरक्षाकर्मी! सामने आया Shootout का Video

Rohini: गोलियों की तड़तड़ाहट, मोर्चा लेते सुरक्षाकर्मी! सामने आया Shootout का Video

देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है. शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है. इस शूटआउट में अबतक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि दो हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे. जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद था, जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Gangster Jitendra alias Gogi, who was Delhi's most wanted, was shot inside Rohini court on Friday. The attackers, dressed as lawyers, opened fire on Jitendra, killing him on the spot. AajTak has accessed the video of the shootout. Watch the video.

Advertisement
Advertisement