साक्षी मर्डर केस के आरोपी साहिल ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसने वारदात की सीसीटीवी देखकर उसमें खुद को पहचाना और साक्षी के होने की बात भी कही. वो साफ कह रहा है कि उसी ने साक्षी को मारा है. लेकिन फिर भी पुलिस को चश्मदीद और सबूतों की तलाश है.