सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों के रिश्तेदारों ने जेल में उन पर हमला होने की आशंका जताई है. दोनों शूटर्स के घरवालों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि आरोपियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था की जानी चाहिए. दोनों हमलावर फिलहाल तलोजा सेंट्रल जेल में बंद हैं.