उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक ऐसी महिला, जो आज से 28 साल पहले गैंगरेप का शिकार हो गई थी. 1994 में वो 12 साल की एक बच्ची थी. दो लोगों ने उसका गैंगरेप किया, जिसके बाद वो Pregnant हो गई और उसने एक बेटे को जन्म दिया. समाज और गैंगरेप करने वाले दबंगों का इतना दबाव था कि उसे ये बच्चा किसी और को दे देना पड़ा. कुछ वर्षों के बाद बेटे ने इस मां को खोज निकाला. मां ने उसे पूरी कहानी बताई और फिर बेटे ने एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ते हुए अपनी मां को इंसाफ दिलाया. ये एक ऐसे संघर्ष की कहानी है, जिसमें हौसला भी है और जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत भी है. आजतक ने उस पीड़ित महिला से बात की, जिसके साथ 28 साल पहले ये अत्याचार हुआ था. देखें
After a long wait of 28 years, a rape survivor in Uttar Pradesh’s Shahjahanpur has finally seen justice, primarily due to the efforts of her son, who was born out of the rape. Watch video to know more.