10 हजार करोड़ के माफिया की मोस्टवॉन्टेड बेगम की. अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं हैं. STF की कई टीमें शाइस्ता को सरगर्मी से तलाश रही है, लेकिन शाइस्ता है कि पुलिस के हाथ नहीं लग रही. शाइस्ता को लेकर पुलिस के पास दो जानकारी है, पहली ये कि शाइस्ता लगातार ठिकाने बदल रही है और दूसरी ये कि अतीक के 10 हजार करोड़ के साम्राज्य को शाइस्ता बचाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म कर रही है.