scorecardresearch
 
Advertisement

अतीक के 10,000 करोड़ की संपत्त‍ि सेट करने में जुटी फरार शाइस्ता, देखें खुलासा

अतीक के 10,000 करोड़ की संपत्त‍ि सेट करने में जुटी फरार शाइस्ता, देखें खुलासा

10 हजार करोड़ के माफिया की मोस्टवॉन्टेड बेगम की. अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं हैं. STF की कई टीमें शाइस्ता को सरगर्मी से तलाश रही है, लेकिन शाइस्ता है कि पुलिस के हाथ नहीं लग रही. शाइस्ता को लेकर पुलिस के पास दो जानकारी है, पहली ये कि शाइस्ता लगातार ठिकाने बदल रही है और दूसरी ये कि अतीक के 10 हजार करोड़ के साम्राज्य को शाइस्ता बचाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म कर रही है.

Advertisement
Advertisement