शामली मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर अंतिम सलामी दी गई. एडीजी डीके ठाकुर डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम वीके सिंह एसएसपी विपिन ताडा सहित तमाम पुलिस अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुनील कुमार 16 साल से एसटीएफ का हिस्सा थे और कई बड़े केस में उनकी अहम भूमिका रही थी.