scorecardresearch
 
Advertisement

‘NDPS एक्ट के तहत शोविक-मिरांडा के घर रेड’, देखें क्या बोले NCB के डिप्टी डायरेक्टर

‘NDPS एक्ट के तहत शोविक-मिरांडा के घर रेड’, देखें क्या बोले NCB के डिप्टी डायरेक्टर

सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की है. आज तक/इंडिया टुडे के खुलासे के चंद घंटों बाद रिया के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पहुंची है. सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस बीच NCB ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने आजतक से बातचीत में कहा कि ये सब NDPS एक्ट के तहत हो रहा है. हम शोविक और सैमुअल के घर की जांच कर रहे हैं. मुबई पुलिस की टीम भी NCB के साथ मौजूद है. देखें

In the latest development in the Sushant Singh Rajput death case, a team of the Narcotics Control Bureau (NCB) raided the residence of Rhea and Samuel Miranda on Friday morning. Watch what NCB deputy director said.

Advertisement
Advertisement