देश को झकजोर देने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं, दावा ये कि पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कत्ल के आरोप को नाकार दिया है, आफताब का कहना है कि श्रद्धा जीवित है और उसने किसी का कत्ल नहीं किया. इस वीडियो में देखें क्या है सच.
Various claims are being made in the social media regarding Aftab's polygraph test, the claim being that Aftab has denied the allegation of murder in the polygraphy test. Watch this video to know more.