scorecardresearch
 
Advertisement

'श्रद्धा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड... ', मुकरने से पहने पुलिस के सामने आफताब ने क्या था कबूला, देखें

'श्रद्धा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड... ', मुकरने से पहने पुलिस के सामने आफताब ने क्या था कबूला, देखें

अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े करके दिल्ली के जंगल में ठिकाने लगाने वाले आफताब पूनावाला पर दिल्ली की एक आदलत ने मर्डर के आरोप तय कर दिए. अदालत ने कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ प्रथम दृष्टया हत्या, साक्ष्य मिटाने का मामला बनता है. आफताब ने शादी का झांसा देकर श्रद्धा का यौन शोषण किया और बाद में उसकी क्रूरता से हत्या कर दी. अदालत में आफताब पूनावाला मुकर गया पर दिल्ली पुलिस के सामने क्या क्या इकरार किया था, वो भी देख लीजिए.

Aftab Poonawala, who chopped his girlfriend into 35 pieces and settled her in the jungles of Delhi, has been charged with murder by a Delhi court. The court said that prima facie a case of murder, destruction of evidence is made out against the accused Aftab Poonawala. What was the confession which was made before disavowing.

Advertisement
Advertisement