scorecardresearch
 
Advertisement

अंकित सिरसा: मोबाइल चोरी से शुरुआत, 18 साल की उम्र में बना मोस्ट वॉन्टेड

अंकित सिरसा: मोबाइल चोरी से शुरुआत, 18 साल की उम्र में बना मोस्ट वॉन्टेड

सिद्धू मूसेवाला के कातिल अंकित सिरसा से अब दिल्ली पुलिस पूछताछ के दौरान कई राज उगलवाएगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने मूसेवाला के शूटर्स को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 3 जुलाई की रात दिल्ली पुलिस ने अंकित सिरसा और उसके साथी को कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार किया था. अंकित सिरसा नाम के इस कातिल ने मूसेवाला पर दोनों हाथ से गोलियां चलाईं थीं. महज 19 साल के अंकित सिरसा का ये पहला मर्डर था. इसका मकसद कम उम्र में जुर्म की दुनिया में नाम कमाना था, इसीलिए अपने पहले ही टारगेट को उसने सिद्धू मूसेवाला के रूप में चुना. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Sidhu Moose Wala's murderer Ankit Sirsa will be interrogated by Delhi Police. Patiala House Court has sent the shooters of Moosewala on 5-day police remand. One murderer named Ankit Sirsa had fired bullets at Moosewala with both hands. This was his first murder at just 19-year-old. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement