scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब दीपेश को लेकर निकली NCB, ड्रग्स पर हुए तीखे सवाल

VIDEO: जब दीपेश को लेकर निकली NCB, ड्रग्स पर हुए तीखे सवाल

सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच में जुटी एनसीबी की टीम ने आज रिया के घर पहुंचकर उन्हें समन सौंपा. रिया को अब एनसीबी के सामने पेश होना है जहां उनसे ड्रग मामले में पूछताछ की जाएगी. शनिवार को एनसीबी ने इस मामले में दिपेश को भी गिरफ्तार कर लिया था. सुशांत के घर के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी अपने साथ लेकर कोर्ट की ओर निकल गई है. कोर्ट ले जाने से पहले दीपेश का मेडिकल होगा. देखें वीडियो.

On Sunday, Dipesh Sawant was taken by Narcotics Control Bureau (NCB) officials for his medical examination before being produced before the court. Yesterday he was arrested by NCB for his role in procuring and handling of drugs. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement