मामला यूपी के हमीरपुर का है. जहां एक दाम्पत्य जोड़ा जीवन का शुरुआत करने से पहले ही खत्म हो गया. हुआ यह की हमीरपुर जिले के इटौरा गांव की निवासी 19 वर्षीय ज्योति अपने मंगेतर देवेंद्र से करीब 4 बजे अपने गांव में मिली. ज्योति अपने सहेली सरोज के साथ खेत पर थी. ज्योति और देवेंद्र में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद देवेंद्र ने ज्योति पर चाकू से हमला कर दिया. देखें वीडियो.