कर्नाटक की कंपनी की सीईओ महिला ने गोवा ले लाकर अपने बच्चे को मार डाला- सिर्फ इस लिए कि बच्चा अपने पिता से ना मिल सके. पिता से बच्चे की मुलाकात न हो इसलिए पहले अपने बच्चे को ही मार डाला और बैग मे शव को डालकर ले गई. महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया है .