scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Death Case: तीसरे दिन फिर रिया से पूछताछ करेगी CBI!

Sushant Death Case: तीसरे दिन फिर रिया से पूछताछ करेगी CBI!

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की. रिया से सीबीआई की पूछताछ तकरीबन 10 घंटों तक चली जिस दौरान उनसे इस मामले से जुड़े तमाम सवालात किए गए. शनिवार को भी रिया दोपहर एक बजे के करीब डीआरडीओ ऑफिस पहुंची थीं. वो पुलिस सुरक्षा में अपने सांताक्रूज रेजिडेंट पहुंच गई हैं. खबरें हैं कि सीबीआई रिया से कल भी पूछताछ कर सकती है.

Rhea Chakraborty has come out of the DRDO facility where she was being questioned by the CBI in connection with the Sushant Singh Rajput death case. This was the first time that Rhea was questioned by the CBI. Rhea has been summoned again for questioning by the central agency.

Advertisement
Advertisement