सुशांत केस में NCB लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक और ड्रग पैडलर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्रग पैडलर का नाम बसित परिहार है. इससे एनसीबी की पूछताछ जारी है. इसके साथ ही एनसीबी ने कल जिस ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था उसकी पहचान जैद के तौर पर हुई है. जैद ने ही रिया के भाई शोविक का नाम लिया था. देखें
The Narcotics Control Bureau (NCB) has revealed that the two-drug peddlers arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) have links with the film industry. Watch this video for more information.