scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: NCB के FIR दर्ज करते ही Rhea को CBI ने क्यों किया तलब? जानें वजह

Sushant Case: NCB के FIR दर्ज करते ही Rhea को CBI ने क्यों किया तलब? जानें वजह

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी क्रम में शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. आज तक के सीनियर जर्नलिस्ट शम्स ताहिर खान ने बताया कि CBI एक हफ्ते से तैयारी कर रही थी लेकिन अचानक सीबीआई की इस तेजी के पीछे एक वजह भी हो सकती है. उन्होंने बताया, कल शाम को ही नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंची है, FIR भी दर्ज कर ली गई है. अब कहीं ऐसा ना हो कि CBI से पहले NCB समन भेज दे और वो बुलाकर पूछताछ करने लगे. और पूछताछ के बाद अगर रिया को NCB गिरफ्तार कर ले तो फिर CBI की पूछताछ रह जाएगी, उनको कोर्ट तक जाना पड़ेगा. देखें वीडियो.

As soon as the team of NCB reached Mumbai, CBI has summoned Rhea Chakraborty. In this video, you will see senior journalist Shams Tahir Khan explaining why the CBI has summoned Rhea Chakraborty today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement