सुशांत सिंह राजपूत, एक हंसते खेलते अभिनेता की मौत, ढेर सारे रहस्यों के नीचे दबी हुई है. अपराध से लेकर सिनेमा जगत तक. ड्रग्स से लेकर करीबियों के धोखे तक. हर एंगल से जांच कर रही सीबीआई अब सुशांत की ब्रेन मैपिंग करना चाहती है ताकि आखिरी दिनों में उनके बर्ताव में आए बदलावों की बारीक जांच हो सके. जिससे ये पता लगाया जा सके कि एक जिंदादिल इंसान ने आखिर मौत को गले क्यों लगा लिया. देखें खास रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.