सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आजतक ने बड़ा खुलासा किया है. आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक शेख ने बताया है कि सुशांत राजपूत चरस और गांजा लिया करते थे. शेख के मुताबिक, उसने सुशांत को मना भी किया लेकिन उन्होंने कहा था कि यह विदेशी चीज है, जो कम नुकसान करती है. मुश्ताक का दावा है कि नशे का सामान विदेश से आता था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं दिखे. सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड ने और क्या कहा, देखें वीडियो.
Sushant Singh Rajput was addicted to drugs, claimed his ex-bodyguard Mushtaq Sheikh. In an exclusive sting operation done by Aaj Tak, Mushtaq said Sushant was used to take Charas, Ganja(Hashish or Hash). Once I also told him to not take these. The Narcotics Control Bureau, currently probing the drug angle in the Sushant Singh Rajput case, today filed a case in Delhi. Watch Aaj Tak exclusive.