scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में आज अहम दिन, जानें पल-पल की खबर

सुशांत केस में आज अहम दिन, जानें पल-पल की खबर

शोविक और दीपेश के कबूलनामे के बाद रिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. NCB आज रिया को पूछताछ के लिए तलब कर सकती, खबर है की NCB की टीम घर जाकर रिया को समन सौंप सकती है. देर रात से ही रिया के घर के बाहर हलचल तेज है, रिया के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है. रिया पर ये शिकंजा उनके भाई शोविक और दीपेश सावंत के कबूलनामे के बाद कसता दिख रहा है. दोनों ने रिया और सुशांत को ड्रग्स की सप्लाई करना कबूल किया है. NCB ने ड्रग्स कनेक्शन में अब तक शोविक, सैमुअल और दीपेश समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें सुशांत केस में पल-पल की खबर सिर्फ आजतक पर.

Advertisement
Advertisement