सुशांत केस की जांच में आज का दिन बहुत अहम है. ड्रग कनेक्शन में रिया के भाई शोविक की गिरफ्तारी के बाद अब रिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. आज सुबह ही एनसीबी की टीम ने रिया के घर पहुंचकर उन्हें समन सौंपा. रिया को अब एनसीबी के सामने पेश होना है जहां उनसे ड्रग मामले में पूछताछ की जाएगी. दरअसल शोविक ने एनसीबी को पूछताछ में बताया था कि वो रिया के कहने पर ही ड्रग्स खीरदता था. ऐसे में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की पूरी संभावना है. देखें वीडियो.