scorecardresearch
 
Advertisement

Kala Jathedi के रिश्तेदार को पीटा, Sushil Kumar को जेल में सता रहा जान का खतरा

Kala Jathedi के रिश्तेदार को पीटा, Sushil Kumar को जेल में सता रहा जान का खतरा

बीती 4 मई को सुशील ने काला जेठेड़ी के ममेरे भाई सोनू महाल को पीटकर दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि सुशीन ने अंजाने में सोनू की पिटाई की और पता लगने के बाद सुशील ने कई बदमाशों की मदद से काला जठेड़ी से माफी मांगने की कोशिश की. लेकिन ऐसी खबर है कि काला जठेड़ी सुशील से बदला लेने पर अड़ा हुआ है. अब अंदेशा ये है कि जेल के अंदर या बाहर सुशील पहलवान और काला जठेड़ी के बीच गैंगवार हो सकती है. क्योंकि जेल में पहले से काला जठेड़ी गैंग के कई बदमाश मौजूद हैं. ऐसे में रेसलर सुशील कुमार को ये डर सता रहा है कि जेल में उस पर ना सिर्फ हमला हो सकता है बल्कि पेशी पर आने-जाने के दौरान भी उसकी जान को खतरा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Sagar Dhankar murder case involving two-time Olympic medal winner Sushil Kumar has put the spotlight back on notorious gangster Sandeep Kala aka Kala Jatheri. At Chhattrasal stadium, during a brawl with Sagar Dhankar, Sushil Kumar got into scuffle with Sonu Mahal, closed relative of Kala Jatheri. Now, Sushil Kumar is facing threat to life in jail.

Advertisement
Advertisement