scorecardresearch
 
Advertisement

उस फ्लैट की कहानी, जिसके पीछे बर्बाद हो गई Sushil Kumar की जिंदगी

उस फ्लैट की कहानी, जिसके पीछे बर्बाद हो गई Sushil Kumar की जिंदगी

सुशील कुमार को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने अदालत से उनके और उनके साथी अजय बक्करवाला की 12 दिनों की रिमांड मांगी थी, ताकि क़त्ल की पूरी साज़िश को लेकर दोनों से पूछताछ की जा सके. लेकिन अदालत से छह दिनों की रिमांड ही मिल सकी, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर मॉडल टाउन के उस फ्लैट और छत्रसाल स्टेडियम तक भी गई, जहां से वारदात की शुरुआत हुई और जहां वारदात ख़त्म हुई. इस वीडियो में देखें उस फ्लैट की कहानी जहां से शुरू हुई सुशील कुमार की बर्बादी.

The Crime Branch of the Delhi Police on Tuesday took two-time Olympian Sushil Kumar to Chhatrasal Stadium and his flat in the national capital to further probe the case of the death of wrestler Sagar Dhankar. In this video, watch what happened in the case so far.

Advertisement
Advertisement