scorecardresearch
 
Advertisement

जमीन कब्जाने और Recovery Agents का भी काम कर रहे पहलवान! Sushil Kumar केस में कई खुलासे

जमीन कब्जाने और Recovery Agents का भी काम कर रहे पहलवान! Sushil Kumar केस में कई खुलासे

रेसलिंग के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले सुशील कुमार इन दिनों मर्डर के एक आरोप में सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. लंबी भागदौड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हो रहे हैं वो हैरान करने वाले हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जमीन कब्जा करने में पहलवानों का इस्तेमाल होता है. पहलवानी का करियर खत्म होने के बाद कई पहलवान इस धंधे में शामिल हुए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का यहां तक कहना है कि ब्याज पर पैसे लगाने वाले व्यापारियों के लिए रिकवरी एजेंट का भी काम कई पहलवान करते हैं. पश्चिमी दिल्ली और आउटर दिल्ली में वसूली करने वाले ऐसे पहलवानों की कुंडली दिल्ली पुलिस खंगाल रही है.

After being on the run for more than a week, wrestler Sushil Kumar was arrested by Delhi Police on Sunday in connection with the murder case involving a 23-year-old wrestler following a brawl at the Chhatrasal Stadium in New Delhi. After the arrest of the wrestler, many shocking revelations have come to light. According to the information received by AajTak, it has been found that many wrestlers are involved in land grabbing cases. Watch the video.

Advertisement
Advertisement