scorecardresearch
 
Advertisement

फरार होने के लिए लड़की से ली स्कूटी, इंटरनेट से कॉल कर रहा था Sushil Kumar

फरार होने के लिए लड़की से ली स्कूटी, इंटरनेट से कॉल कर रहा था Sushil Kumar

दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले सुशील कुमार को दिल्ली में एक रेसलर की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से आजतक को मिली जानकारी के मुताबित मर्डर के बाद फरार होने के लिए सुशील ने दिल्ली में एक लड़की से स्कूटी ली थी. उसी स्कूटी के साथ दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. यहां तक की सुशील फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. वो डोंगल से इंटरनेट इस्तेमाल कर अपने करीबियों के संपर्क में था.

Sushil Kumar has been arrested by the police on the charge of killing a wrestler in Delhi. According to information received by Aaj Tak from sources, Sushil had taken a scooty from a girl in Delhi to escape after the alleged murder. Sushil was not even using his phone. He was using the internet to contact his close ones.

Advertisement
Advertisement