scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में 2 नाबालिग लड़क‍ियों से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी दी

राजस्थान में 2 नाबालिग लड़क‍ियों से गैंगरेप, जान से मारने की धमकी भी दी

हाथरस में गैंगरेप और हत्या ने पूरे देश का दिल दुखाया है और आक्रोश बढ़ाया है. इस बीच राजस्थान में भी 2 नाबालिगों से गैंगरेप का मामला सामने आया है. हाथरस की घटना 14 सितंबर की है. राजस्थान की घटना 18 सितंबर की है. जहां बारां जिले से दो नाबालिग लड़कियों को आरोपियों ने अगवा किया. इनमें एक लड़की उम्र सिर्फ 13 साल है, दूसरी की उम्र सिर्फ 15 साल है. इन्हें अगवा करके आरोपी जयपुर, कोटा और अजमेर लेकर गए. वहां पर तीन दिन तक इनके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. आरोपियों ने पकड़े जाने से पहले इन्हें जान से मारने की धमकी दी. लेकिन परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की. आरोपियों को छोड़ दिया गया. ये परिवार अपने लिए इंसाफ मांग रहा है.

As outrage continues over the Hathras gang rape, two minor girls were reportedly abducted and gang raped in Rajasthan's Baran on Wednesday. As per reports, two minor sisters have claimed that they were raped. The girls were taken to Kota, Jaipur and Ajmer and raped for three days. The family of victims has urged police to help him get justice. while Rajasthan Police claimed that there was no such incident.

Advertisement
Advertisement