मिट्टी में मिल गए हैं, माफियागिरी खत्म हो गई, मिट्टी में मिला दिया...अब तो रगड़े जा रहे हैं. परिवार बर्बाद हो गया...बीवी-बच्चों को छोड़ दीजिए, जेल में क्या ही कर पाऊंगा. अतीक अहमद के इन बयानों से चुने गए कुछ वाक्यों को सुनने और देखने के बाद सबको यही लगता है कि देखो अतीक डर रहा है लेकिन 44 साल से अपराध करता आ रहा अतीक अहमद क्या वाकई डरा हुआ है ?
Atiq Ahmad has given many statements after listening those one can just think that he is scared but is he really scared? Watch this video to know more.